बीएससी पास बेटी की गला दबाकर हत्या करने की पूरी पटकथा परिजनों ने लिखी,पुलिस के जांच में हुआ खुलासा

बीएससी पास बेटी की गला दबाकर हत्या करने की पूरी पटकथा परिजनों ने लिखी,पुलिस के जांच में हुआ खुलासा

गुरुग्राम। बीएससी पास बेटी की गला दबाकर हत्या करने की पूरी पटकथा परिजनों ने पहले ही लिख ली थी। Filmi अंदाज में अंजाम दिए गए इस हत्याकांड में आरोपी ऐसे रास्ते से शव को अपने गांव तक ले गए थे, जहां न तो एक भी CCTV लगा था और न ही Police का कोई खतरा। इतना ही नहीं आरोपियों ने गांववालों के लिए भी एक कहानी तैयार कर रखी थी।

अपनी इसी साजिश के तहत उन्होंने Anjali के अंतिम संस्कार से पहले गांव में यह बात फैला दी कि उनकी बेटी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। Police रिमांड के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Police जांच में अब यह बातें सामने आ रही हैं। मामले की जांच कर रही धनकोट चौकी Police टीम ने वारदात में इस्तेमाल कार व Bike को भी बरामद कर लिया है। धनकोट चौकी प्रभारी प्रदीप ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सोसाइटी व गांव में यह बात फैला दी थी कि उनकी बेटी को दिल का दौरा पड़ा था।
जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि बेटे की Bike पर बैठ कर उसकी मां गांव से आई थी। जबकि उसका पिता अपने किसी मित्र की कार मांग कर लाया था।
सोसाइटी के कैमरे में परिवार के लोग बेटी को बेहोशी की हालत में बाहर ले जाते हुए कैद हुए हैं। दोपहर 12 बजे के आस-पास वह गांव के लिए निकले थे। फर्रुखनगर बाईपास होते हुए वह अपने गांव गए थे। उनकी ओर से जिस मार्ग का चयन किया गया था। उसमें कहीं पर कोई टोल, Police नाका या कैमरा नहीं था।

शाम छह बजे हुई Sandeep को घटना की जानकारी
Sandeep को बहन के घर से वापस आने के बाद पता चला कि उसकी पत्नी Anjali नहीं है। पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बेहोशी की हालत में Anjali को उसके परिजन ले गए हैं। उसका भाई Kunal भी मौजूद था।
Sandeep ने Kunal को फोन किया, मगर उसने फोन नहीं उठाया। इस पर उसका संदेह और गहरा गया। जब उसने गांव में पता किया तो पता चला कि परिजनों ने यहां Anjali को दिल का दौरा पड़ने की बात बताते हुए उसका दाह संस्कार कर दिया है।

38 मिनट के भीतर मारपीट व हत्या कर साथ ले गए आरोपी
आखिरी बार Sandeep ने अपनी पत्नी से बुआ के घर पहुंचने के बाद फोन पर बात की थी। Police की छानबीन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि 11.14 बजे उसके माता-पिता सोसाइटी में घुसे हैं और ठीक 38 मिनट बाद अपनी बेटी को कंधे पर लेकर बाहर निकले हैं।
सीन ऑफ क्राइम से साफ जाहिर है कि Anjali की हत्या से पहले काफी लड़ाई हुई है। बाथरूम के दरवाजे से लेकर कमरे में सामान बिखरा हुआ था। आरोपी जाते समय एक बैग में काफी सामान भी साथ ले गए हैं।

गांव की भांजी से Kunal ने की थी शादी, परिवार वालों ने घर से निकाला था
Anjali की शादी से पहले Kunal ने गांव की भांजी के साथ शादी की थी। इसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। उस दौरान Sandeep ने Kunal और उसकी पत्नी को अपने घर में शरण दी थी।
जिस फ्लैट में रहते थे उसका किराया Sandeep देता था मगर करार Kunal के नाम पर था। Kunal को बहन की शादी के बारे में पता था। शादी के दौरान वह मौके पर मौजूद था। साभार एमएचएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने