अपने होने वाले समधी को दिल दे बैठी महिला, लोक-लाज छोड़ प्रेमी संग फरार,ऐसे बढ़ी नजदीक‍ियां

अपने होने वाले समधी को दिल दे बैठी महिला, लोक-लाज छोड़ प्रेमी संग फरार,ऐसे बढ़ी नजदीक‍ियां

शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है।दरअसल, यहां एक मह‍िला अपने होने वाले समधी को ही द‍िल दे बैठी। प्‍यार इस कदर परवान चढ़ क‍ि मह‍िला अपने पत‍ि और बच्चों को छोड़कर समधी के साथ ही भाग गई। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया, लेकिन महिला प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी है। विवाद का निस्तारण कराने के लिए थाने में पंचायत चल रही है।

बेटी की शादी तय होने के बाद ऐसे बढ़ी नजदीक‍ियां
कांट क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कलान क्षेत्र में अपनी बेटी की शादी तय की थी। शादी तय होने के बाद दोनों के स्वजन का एक-दूसरे के यहां आना-जाना शुरू हो गया। महिला की अपने समधी के छोटे भाई से नजदीकियां बढ़ गई। 10 दिन पहले दोनों भाग गए।

प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी मह‍िला
कांट पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। मंगलवार दोपहर में दोनों के स्वजन को थाने बुलाया गया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी है। पति व बच्चे उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि दोनों के स्वजन के बीच वार्ता चल रही है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने