खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक मजेदार मामला सामने आया है. यहां एक पति, पत्नी और 'वो' की लड़ाई पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई. थाने में खूब फैमिली ड्रामा हुआ और केस वहीं शांत हो गया.
दरअसल, पत्नी पति पर इतना शक किया करती थी कि 4 बार उसे थाने में पहुंचा चुकी है. अबकी बार तो थाने में पत्नी अपने पति के साथ ‘वो’ को लेकर भी पहुंच गई. हालांकि काफी कहा सुनी और आरोप प्रत्यारोप के बाद मामला सुलझ गया और पत्नी ने फिर से शक नहीं करने का वचन भी दे दिया. मामला खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला अपने पति, बच्चों और मां को लेकर पहुंची.
इसके अलावा उनके साथ एक अन्य महिला भी थी. जसवाड़ी के रहने वाले परिवार को देख पुलिस ने मामला पारिवारिक विवाद का समझा. लेकिन, पूछताछ की तो बात कुछ और ही निकली. परिवार के साथ पहुंची महिला ने कहा कि मेरे पति पर मुझे शंक है.
पत्नी ने लगाया आरोप
पत्नी का कहना है कि जिस महिला को मैं साथ लाई हूं वो मेरे पति से फोन पर बात करती है और मेरा घर उजाड़ना चाहती है. इसलिए साथ लेकर आई हूं. आरोप सुनकर साथ आई महिला ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं तलाकशुदा हूं और अपनी बेटी के साथ खंडवा के रामनगर क्षेत्र में रहती हूं. मैं अपनी बेटी का जीवन संवारने में लगी हूं और इस तरह के जो आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं, वो निराधार है.
पति ने बताया कि मामला पहले भी थाने तक पहुंच चुका है. उसने कहा कि काम के सिलसिले में मैं महू गया था तो वहां भी पत्नी ने शंका पर मुझे थाने में बैठा दिया था. आज भी कुछ ऐसा ही किया. इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों ने समझाइश दी. इसके बाद सुलह हो पाई. वहीं शंका कर रही पत्नी ने वचन दिया कि अब मैं पति पर शक नहीं करूंगी. इसके बाद यह पूरा परिवार वहां से वापस लौट गया. मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें