वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के बाद डीफार्मा की सभी सीटें भरी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के बाद डीफार्मा की सभी सीटें भरी

रामनरेश प्रजापति, जौनपुर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान की डी. फार्मा दो वर्षीय पाठ्यक्रम की काउंसलिंग शुक्रवार को इंजीनियरिंग संस्थान के विशेश्वरैया हाल में की गई।


विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बताया कि डी फार्मा की सभी 66 सीट पर काउंसलिंग हो गई है। इस पाठ्यक्रम का काफी स्कोप होने के चलते काफी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते हैं। काउंसलिंग के बाद विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फीस भी जमा कर दिया है। काउंसलिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू की गई थी। काउंसलिंग में डॉ पूजा सक्सेना, डॉ आलोक दास, डॉ .झांसी मिश्रा,  डॉ आशीष गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र को चेक विजय प्रकाश मौर्य किया। काउंसलिंग कराने लगभग 200 विद्यार्थी आए थे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने