आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म व आत्महत्या के मामले में आरोपित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं महिला से जुड़े अपराध में त्वरित कार्रवाई न करने के आरोपित सिपाही के खिलाफ भी एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
उधर, पीएम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।शनिवार की रात लघुशंका के लिए गई किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। देर होने पर उसका भाई उसे ढूंढने निकला तो सिवान में दो युवकों नागेंद्र व आदर्श को बहन के साथ गंदी हरकत करते हुए देखा। वह उसे लेकर घर आया।
परिजन आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें धमकी देकर भगा दिया गया। जबकि भाई थाने पहुंचा तो वहां त्वरित कार्रवाई के बजाय पुलिस ने डांट डपट कर यह कहते हुए भगा दिया कि सुबह आना। उधर रात में ही घटना से आहत किशोरी ने साड़ी का फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने दोनों आरोपियों पर दुष्कर्म करने की बात लिखी थी।
पूरे मामले में दिन भर लीपापोती के प्रयास के बाद देर रात भाई की तहरीर पर कप्तानगंज थाना पुलिस ने आदर्श व नागेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आदर्श को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि नागेंद्र की तलाश में पुलिस लगी हुई है। वहीं इस पूरे प्रकरण में सिपाही राहुल की लापरवाही भी सामने आयी है। जिस पर एसपी ने उसे रविवार की रात ही निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ एफआईआर का निर्देश दिया।
एसपी के निर्देश पर कप्तानगंज थाने में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। बाद में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किशोरी संग दुष्कर्म व आत्महत्या मामले में दो नामजद अभियुक्तों में शामिल आदर्श को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा फरार आरोपी नागेंद्र की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। एसपी के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें