दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं के समर्थन में आए विधायक, सिटी मजिस्ट्रेट को हटाने के लिए सीएम को लिखा पत्र

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं के समर्थन में आए विधायक, सिटी मजिस्ट्रेट को हटाने के लिए सीएम को लिखा पत्र

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नारायण राय भी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के स्थानांतरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग किया है।

इस समय सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के स्थानांतरण या निलंबन की मांग को लेकर अधिवक्ता लामबंद हैं। ऐसी स्थिति में जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सुभासपा विधायक जगदीश नारायण राय ने भी वकीलों के पक्ष में आते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर उन्हें इस जनपद से हटाने की मांग की है। विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि हम राजनीति में आने के साथ-साथ खुद अधिवक्ता रह चुके हैं। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता संघ के साथ होते हुए उनकी इस लड़ाई में मैं साथ हूं। साभार ए यू।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने