आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने पांच वर्ष पूर्व प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है। इस मामले में शिकायत आई कि सितंबर 2019 को नदी के किनारे शिव मंदिर के पास एक शव पड़ा हुआ है। जिसका पैर बोरे से बाहर है और जानवर खींच रहे हैं। इस संबंध में कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई। इस मामले में शव की शिनाख्त न होने पर न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट लगाकर विवेचना समाप्त की जा चुकी थी। इसी बीच 11 सितंबर को हरिकेश ने फूलपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई की मेरी बेटी सोनम 25 अगस्त 2019 से अपने घर से वाराणसी जाने के लिए निकली और गायब हो गई। लड़की का कुछ पता नहीं चल सका और लड़की का मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है। इस संबंध में फूलपुर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पीड़िता के परिजन इस मामले को लेकर जिले के एसपी अनुराग आर्य से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद जिले के एसपी अनुराग आर्य ने इस मामले की विवेचना फूलपुर के इंस्पेक्टर अनिल सिंह को सौंपी, जिन्होंने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए इस ब्लाइंड केस को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली।
SP सिटी ने किया मामले का खुलासा
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि वर्ष 2019 में एक युवती का शव तमसा नदी से बरामद हुआ था। इस मामले में फूलपुर थाने में एक युवती की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके साथ ही पीड़ितों ने एसपी अनुराग आर्य से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी सिटी ने बताया कि बरामद शव की पहचान सोनम के रूप में हुई। तीन सितंबर को अज्ञात महिला के शव बरामद होने व तत्कालीन शिनाख्त न होने पर गुमशुदा युवती व अज्ञात शव मिलने पर घटना एक होने के संदेह और सूचना पर अज्ञात शव के पोस्टमार्टम के दौरान प्रिजर्व डीएनए व गुमशुदा के माता व पिता के ब्लड सैम्पल लेकर डीएनए मिलान हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर भेजा गया। डीएनए मिलान के दौरान अज्ञात शव व गुमशुदा युवती के माता -पिता का डीएनए मिलान हुआ। गुमशुदा सोनम के बायोलोजिकल माता पिता हरिकेश व उसकी पत्नी इन्द्रावती देवी हैं। संदेह के आधार पर इस मामले में पुलिस ने पूछतॉछ शुरू की तो यह बात सामने आई कि सोनम अपने प्रेमी के विवाह में व्यवधान उत्पन्न कर रही थी। जिस कारण प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या का जाल बुना। प्रेमी ने प्रेमिका सोनम को बुलाकर पांच दिन जिले के काशीराम कॉलोनी में रखा। और यहीं पर गला दबाकर हत्या कर शव को निजामाबाद में कार से ले जाकर तमसा नदी में फेंक दिया। छह दिन बाद यह डेड बॉडी तैरते-तैरते आजमगढ़ आ गई। इस बारे में एसपी सिटी शैलैन्द्र लाल का कहना है कि इस मामला में दो आरोपियों अश्विनी और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से मृतका का पायल, अंगूठी, लाल रंग का बैग और घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
2013 से चल रहा था अफेयर
इस बारे में आरोपी अश्वनी ने बताया कि सोनम की मौसी मेरे यहां ब्याही हैं जिससे मेरा इनके यहां आना जाना था। 2013 में मेरा सम्बन्ध सोनम से हो गया और हम दोनों का अफेयर चलता रहा। परिवारिक रिश्तेदार होने के कारण किसी को कोई शक नहीं हुआ। इसी बीच वर्ष 2019 में मेरी शादी कहीं और तय हो गयी तो सोनम व उसकी मां शादी में बाधा डालने लगीं और शादी तोडने की धमकी देने लगीं।
इस पर मेरे पिता ने सोनम को रास्ते से हटाने के लिए कहा। तब मैं, पिताजी और सचिन ने मिलकर योजना बनाया और इसी क्रम में मै मुम्बई चला गया। 20 अगस्त 2019 को सीधे आजमगढ़ आया। मेरे बहनोई के लडके नवीन जो कांशी राम आवास आजमगढ़ में किराए पर रहते थे उनसे चाभी ले लिया और सोनम को व्हाटसप काल करके बुलाया और साथ ही अपने दोस्त सचिन से सोनम के फोन पर लोकेशन लेने को कहा था वह लोकेशन लेता रहा। 29 अगस्त 2019 को जब सोनम सो रही थी तो गला दबाकर हत्या कर दी और योजना के अनुसार हम लोग कार से डेड बॉडी लेकर डोडोपुर पुल से नदी में फेंक दिया। इसके बाद हम लोग सोनम का मोबाइल लेकर झांसा देने के लिए वाराणसी चले गए और वहीं मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। वापस घर आकर मुंबई चला गया जिससे किसी को शक न हो। घटना में शामिल तीन आरोपियों में एक की मौत हो चुकी है। आरोपी सचिन के ऊपर चार जबकि अश्विनी के ऊपर दो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें