स्कूल से लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल से लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने स्कूल से लड़की भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 24 जून को दोपहर को स्कूल से आते समय दोपहर में बिना किसी से बताए कहीं चली गई। इस मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस की इस विवेचना में चन्द्रभान यादव का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी क्रम में पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल में रेप की पुष्टि होने के बाद रेप और अन्य धाराओं के वृद्धि की जाएगी। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर विजय नारायण पांडेय द्वारा संपादित की जा रही है।

मोहम्मदपुर बाजार से आरोपी गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर विजय नारायण पांडेय ने बताया कि इसी क्रम में आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली की आरोप मोहम्मदपुर बाजार के पास भागने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आ जाने के बाद मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने