गाजीपुर। मरदह थाना के सिरसी गांव के पास बुधवार की शाम जिम करके बाइक से लौट रहे बीए के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की।
देर रात तक गोली मारे जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के बस्तपुर निवासी शिवमूरत राजभर (20) विंध्याचल राजभर का बेटा था। वह बीए में पढ़ रहा था। परिजनों के अनुसार शिवमूरत जिम करने के लिए गांव के ही सचिन राजभर व देवदास राजभर के साथ बाइक से मरदह गया था। जिम करके तीनों घर लौट रहे थे कि सिरसी गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
गोली सीने में लगते ही शिवमूरत बाइक समेत गिर गया। वहां मौजूद लोग शिवमूरत को उपचार के लिए मऊ स्थित चिकित्सालय में ले गए लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। हत्या की घटना से सनसनी फैल गयी। वहीं घटना के बाद शिवमूरत के साथ बाइक से आ रहे उसके दो साथी डर के मारे फरार है। हत्या की वारदात होने के बाद तत्काल घटनास्थल पर मरदह पुलिस पहुंच गई।
वहीं एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे कारण क्या था और मारने वाले बदमाश कौन थे इसकी जानकारी नहीं मिली है। बस्तपुर गांव में पुलिस बल के साथ पीएससी तैनात कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें