जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत मई गांव में कोचिंग से वापस आते समय छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे तीन मनबढ़ युवकों की गाँव वालो ने जमकर पिटाई कर कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई कर रही है।
आरोप है कि बुधवार की शाम मई गांव की कुछ छात्राएं पराऊगंज से कोचिंग की पढ़ाई कर घर वापस जा रही थी, तभी रास्ते में दो बाइक से सवार तीन मनचलों ने छात्राओं को अश्लील बातें और आगे पीछे बाइक करने लगे और आगे मंदिर के पास रुकने की बात कही, डरी हुई छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस बात की जानकारी होने पर गाँव के सैकड़ो युवक पहले ही मंदिर के पास पहुँच गए और मनबढ़ो के आने पर उनकी जमकर लात घुसो से पिटाई कर घायल कर दिया। गाँव वालो ने इसकी सुचना डायल 112 और थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी युगल किशोर राय को दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनो युवकों को पकड़ कर चौकी पर लायी। मामलें में थानागद्दी चौकी इंचार्ज युगल किशोर राय ने बताया कि आरोपी युवको पर लकड़ियों के परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें