जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के तराव गांव में एक युवक ने पड़ोसी युवक को गोली मारकर घायल करने के बाद भागने लगा। रास्ते में उसने खुद के पैर में गोली मारकर थाने पहुंचकर गया। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी करने के साथ ही दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
तरांव गांव अकेलवां में अमित कुमार सिंह (35) पुत्र राम नगीना सिंह अपने दरवाजे के सामने बैठकर परिवार के लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। शाम को पट्टीदारी का चचेरा भाई प्रदीप सिंह (30) पुत्र अजीत सिंह हाथ में असलहा लहराते हुए आया और फायर कर दिया। गोली अमित सिंह की पीठ के दाहिने तरफ लगी और और तुरंत जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। उस समय वहां भगदड़ मच गई। लोग शोर मचाने पर आरोपी असलहा लहराते हुए मोटर साइकिल से भाग गया। पुलिस के अनुसार, रास्ते अपने दाहिने पैर में गोली मारकर थाने पहुंच गया। आरोप लगाया कि अमित व उनके परिवार के लोग मारे पीटे और पैर में गोली मार दी। इसी बीच घायल अमित भी थाने पहुंच गया। आरोपी युवक कहीं रास्ते में ही असलहा छिपा दिया। पुलिस दोनों को सीएचसी ले गईं जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर भेज दिया। सीओ केराकत गौरव शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने पहले गोली मारी फिर खुद के पैर में गोली मारकर थाने पहुंच गया। इस मामले की और जांच की जा रही है। साभार ए.यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें