दिसपुर। Crime News : भाजपा नेत्री की प्राइवेट फोटो सेाशल मीडिया पर लीक होने के बाद आत्महत्या कर ली. नेत्री की लाश उसके घर में मिली है. घटना शुक्रवार रात गुवाहाटी के बामुनिमैदाम इलाके में हुई. मृतक की पहचान राज्य भाजपा की प्रमुख सदस्य इंद्राणी तहबिलदार के रूप में हुई है.
बता दें कि इंद्राणी तहबिलदार ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष का पद संभाला था और वह किसान मोर्चा में भी थीं. बताया जा रहा है कि इंद्राणी तहबिलदार एक अन्य भाजपा नेता के साथ विवाहेतर संबंध में थीं, जो उनके घर किराएदार के रूप में रहता था. कुछ तस्वीरें हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गईं.
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेत्री ने अपनी अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद यह कदम उठाया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इसे अप्राकृतिक मौत माना गया और जांच शुरू कर दी गई है. भाजपा नेत्री इंद्राणी तहबिलदार की लाश को पोस्टमाॅर्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेज दी गई है. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें