मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप,छात्राओं की आपत्तिजनक फोटोऔर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किये जाने का खुलासा

मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप,छात्राओं की आपत्तिजनक फोटोऔर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किये जाने का खुलासा

गाजीपुर । जनपद स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब छात्राओं की आपत्तिजनक फोटोऔर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किये जाने का खुलासा हुआ. आरोप है कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा मंतशा काज़मी अपने साथ रह रही छात्राओं की आपत्तिजनक फ़ोटो क्लिक कर वीडियो बना रही थी.

वह इन फोटोज और वीडियो को अपने सीनियर छात्र मोहम्मद आमिर को भेज रही थी.

मंतशा काजमी द्वारा मेडिकल कॉलेज की छात्राओं की जो फोटोज और वीडियो भेजा गया था उसके आधार पर मोहम्मद आमिर उन छात्राओं को ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके बाद पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया. शिकायत की जांच करवाई गई तो आरोप सही पाए गए. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया.

पीड़ित छात्राओं ने 7 अगस्त को सामूहिक रूप से शिकायत की थी कि बता दें कि BHMS द्वितीय वर्ष मोहम्मद आमिर अपनी जूनियर BHMS प्रथम वर्ष की छात्रा मंतशा काज़मी के सहारे अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो बनवाए और उसके आधार पर कई छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को 6 माह के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एक जांच कमेटी बैठा दी है जो अपनी रिपोर्ट एक माह में सौंपेगी. जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. साभार न्यूज 18.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने