बेख़ौफ बदमाशों ने कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां,गोली युवक के पेट में लगी, हालत गंभीर,ट्रामा सेंटर रेफर

बेख़ौफ बदमाशों ने कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां,गोली युवक के पेट में लगी, हालत गंभीर,ट्रामा सेंटर रेफर

जौनपुर। नगर के ओलंदगंज बाजार से निकले घर के लिए कार से जा रहे एक युवक पर देर रात बेख़ौफ बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां । दबंगों द्वारा चलाई गई गोली कार के शीशे को चीरती हुई युवक के पेट में जा लगी । बेख़ौफ बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ चलाई गई गोली नितेश सिंह पुत्र शैलेन्दर सिंह के पेट की बायें तरफ लगी, युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर युवक को गोली लगने की सूचना पर देर रात अस्पताल पहुचे सीओ सिटी सहित थाना प्रभारी लाइन बाजार घायल युवक से पुलिस ने पूछताछ कर कार्यवाही में जुटी । घायल युवक बक्शा थाना क्षेत्र के गैरीकला खुंसापुर का बताया जा रहा हैं, घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कलीचाबाद हाइवें की बताई जा रही हैं । नितेश सिंह पर रात 11:30 बजे उस समय हमला हुआ जब वह अपने घर बक्शा जा रहे थे तभी कलीचाबाद हाइवें पर स्कार्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया । घायल युवक नितेश सिंह को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, गंभीर हालत देख चिकित्सक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया ।नितेश सिंह को गोली मारने वाले वह बदमाश कौन थे??और गोली चलने के पीछे क्या वजह थी जो अभी तक पहेली बना हुआ है??। साभार टीएम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने