पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म करने का लगा आरोप: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म करने का लगा आरोप: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नोएडा। नोएडा में पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म करने का लगा आरोप: सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला सेंट्रल नोएडा जोन के फेज 3 थाने की एक चौकी पर पूर्व में तैनात इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि उसका पर्स गुम हो गया था और वह इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए संबंधित चौकी पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसे ऊपर बुलाकर गंदा काम किया.

पुलिस का बयान: कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बताया गया है कि उक्त प्रकरण की जांच एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा को दी गई है. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक घटना काफी पहले की है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. संबंधित इंस्पेक्टर अब उस चौकी पर तैनात नहीं है, उनकी तैनाती अभी कमिश्नरेट के एक सेल में है. वीडियो की जांच जारी है. साभार ईटीवी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने