प्रतापगढ़। प्रदेश के चर्चित नेता और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं तलाक कभी नहीं लूंगी और परिवार हमेशा एक साथ रहेगा।
भानवी सिंह ने समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि परिवार में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार हमेशा एक जैसा रहेगा। मुझे जो कोर्ट में कहना था, वह मैंने कह दिया है। भानवी सिंह के बयान के बाद फिर से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।
बता दें कि नवंबर 2022 में ही भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। उन्होंने क्रूरता के आधार पर तलाक मांगा था। उन्होंने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने घर छोड़ दिया है। भानवी सिंह ने कोर्ट में राजा भैया पर मारपीट और अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था।
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 17 फरवरी 1995 को हुई थी। यानी दोनों की शादी के 28 साल हो चुके हैं। जब राजा भैया और भानवी सिंह की शादी हुई थी, उस समय राजा भैया की उम्र 25 साल और भानवी सिंह की उम्र 20 साल थी। दोनों के चार बेटे बेटियां हैं। भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता बस्ती राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह हैं। भानवी अपने माता-पिता की तीसरे नंबर की बेटी है।
राजा भैया की पत्नी ने कोर्ट में अपनी याचिका में कहा है कि प्रॉपर्टी का एंगल झूठा है और उन्होंने राजा भैया के अवैध रिश्ते और टॉर्चर का लगातार विरोध किया है। उन्होंने आगे कहा कि बाद में राजा भैया ने उनसे मारपीट की और डरा धमका कर तलाक का केस दर्ज कराया है।
भानवी सिंह ने अपनी आजका में एक घटना का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने उनके साथ मारपीट की थी और उन्हें बुरी तरह पीटा था। इसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसकी मेडिकल रिपोर्ट भी भानवी सिंह ने कोर्ट में जमा की है। साभार जनसत्ता।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें