मेरठ । जिले में बसपा नेता और पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर लव जिहाद का आरोप है. इस संबंध में पुलिस ने उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है. आरोप है कि पूर्व सांसद के बेटे दानिश अखलाक ने दिल्ली की रहने वाली हिंदू लड़की से अपनी असली पहचान छुपा कर दोस्ती की और झांसे में लेकर मेरठ के होटल में बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
लड़की ने खुद पुलिस में आकर बयान दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी दानिश अखलाक वारदात के वक्त शादी शुदा था, लेकिन उसने ना केवल अपनी असली पहचान छुपाई, बल्कि शादी शुदा होने बात को भी छुपा लिया था. इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे मेरठ बुलाया और बहाने से होटल में ले गया, जहां इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी से उसकी दोस्ती दिल्ली में हुई थी. इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया.
पीड़िता के मुताबिक उसे घुमना फिरना अच्छा लगता है, आरोपी ने इसका फायदा उठाया और अच्छी अच्छी जगहों पर घुमाने की आड़ में उसे जाल में फंसा लिया. इसी क्रम में आरोपी ने उसे बीते 20 अगस्त को मेरठ बुलाया और यहां उसे एक होटल में ले गया. आरोपी ने अपने प्रभाव के चलते इस होटल के रजिस्टर में ना तो उसकी कोई एंट्री दर्ज होने दी और ना ही कोई पहचान पत्र दिखाया. वहीं रूम में जाने के बाद आरोपी ने उसे धक्का देकर बेड पर गिरा दिया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया.
मेरठ की सीट पर बीएसपी का दबदबा, आप ने भी की एंट्री
पीड़ित युवती ने इस संबंध में एसएसपी मेरठ को तहरीर दी. इसमें बताया कि आरोपी दानिश ने नहाते समय उसका वीडियो बना लिया था. संदेह होने पर उसने खुद आरोपी का मोबाइल चेक किया और वीडियो मिलने पर उसे डिलीट किया. इसी दौरान उसने आरोपी की बीबी और बेटी की भी फोटो देखी. वहीं इस संबंध में जब आरोपी से पूछताछ किया तो उसने नकार दिया. लेकिन इस खुलासे के बाद से आरोपी ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया और बोल चाल बंद कर दी है.
23 अगस्त को दोबारा दी शिकायत
पीड़िता ने बताया कि उसने घटना के दिन ही पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने दोबारा 23 अगस्त को शिकायत दी और अब एसएसपी को तहरीर दी है. उधर, मामला प्रकाश में आते ही हिंदू संगठन भी पीड़िता के समर्थन में आ गए हैं. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सचिन सिरोही ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दानिश अखलाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं मुकेश सिद्धार्थ ने अपने लेटर हेड पर अखलाक परिवार के बारे में इसी तरह के कई खुलासे किए हैं.
यही नहीं, इस समय दानिश अखलाक का एक फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अवैध हथियारों के साथ नजर आ रहा है. हालांकि एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के नाम से कोई शिकायत नहीं आई है. उन्होंने बताया कि लड़की एसएसपी ऑफिस में आई थी और उसने आरोपी की सोशल मीडिया की आईडी बताई थी. पीड़िता की शिकायत के आधार पर इस आईडी की जांच के लिए साइबर सेल रेफर किया गया है.
देर रात लिया हिरासत में
जबकि परतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी दानिश अखलाक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है.बाकी आरोपों की भी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक पुलिस ने दानिश अखलाक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया है. साभार टीवी 9.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें