पुलिसकर्मी ने एक शख्स की क्रूरता से की पिटाई,वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारी ने किया निलंबित,देखे वीडियो

पुलिसकर्मी ने एक शख्स की क्रूरता से की पिटाई,वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारी ने किया निलंबित,देखे वीडियो

गाजियाबाद। योगी सरकार लाख कोशिश करे, लेकिन यूपी पुलिस की कार्यशैली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन यूपी पुलिस का को कोई न कोई ऐसा कारनामा उजागर हो जाता है, मित्र पुलिस बनने की कवायद को दागदार कर देता।

यूपी के गाजियाबाद जिले के करपुरीपुरम में स्वतंत्रता दिवस के दिन आरोपी पुलिसकर्मी ने एक शख्स की क्रूरता से पिटाई की। इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। हालांकि इस मामलों को स्वत: संज्ञान लेकर गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

आरोपी पुलिसकर्मी रिंकू सिंह राजौरा मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन में तैनात है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी में एक पुलिसकर्मी जमीन पर गिरे एक शख्स को क्रूरता से पीट रहा है। कभी थप्पड़ बरसाता है तो कभी चेहरे पर बूट रखकर रौंदता है। छाती में भी कई बार लात मारता है। आसपास खड़े कुछ लोग उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर पाते। पिटाई की वजह से शख्स अचेत हो जाता है।

डीसीपी निपुन अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार को वीडियो सामने आया। हमने इसका संज्ञान लिया है। राजौरा को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। जिस शख्स की पिटाई की गई उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। इसलिए हमने खुद एफआईआर दर्ज किया है।' राजौरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506 के तहत कविनगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है। कवि नगर पुलिस स्टेशन के एसआई अशोक कुमार ने एफआईआर दर्ज कराया। साभार पीपी।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/SantoshGaharwar/status/1691723900990705737?t=2v6hB0Pc9-fCdMRWBrCK5g&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने