संदीप गुप्ता,जौनपुर
तेजीबाज़ार (जौनपुर)। स्थानीय बिरसादपुर गावँ निवासी समाजसेवी व जयहिंद इंटर कॉलेज तेजीबाज़ार के सेवानिवृत्त अध्यापक लाल साहब सिंह (उम्र लगभग 68 वर्ष) के निधन से पूरे गाँव परिवार में शोक की लहर छा गयी।
इनके पुत्र नृपेंद्र सिंह अध्यापक व सतेंद्र सिंह ने बताया कि पिता जी कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे वर्षों से इलाज चल रहा था, कई दिनों से अन्न-पानी छोड़ दिये थे, इनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी में कर दिया गया।
निधन की जानकारी होने पर नात-रिश्तेदार व गावँ के लोगों का दरवाजे पर ताता लगा हुआ है।
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र वाले लाल साहब सिंह का बहुत सम्मान करते थे, बहुत मिलनसार व स्वभाव के धनी व्यक्ति थे, सभी के सुख- दुःख में साथ खड़े रहते थे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें