बेटी को कंधे पर बैठाकर जा रहे मोबाइल मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, एक तरफा प्यार में हुई हत्या,देखे वीडियो

बेटी को कंधे पर बैठाकर जा रहे मोबाइल मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, एक तरफा प्यार में हुई हत्या,देखे वीडियो

शाहजहांपुर। जिले में मोबाइल मैकेनिक गोलीकांड मामले में वारदात का खौफनाक लाइव सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. वीडियो में बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल मैकेनिक के सिर में गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं.

फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मोबाइल मैकेनिक की पत्नी से एक तरफा प्यार में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था.

गोली लगने से घायल मैकेनिक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे डॉक्टर ने बरेली रेफर कर दिया गया था. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना थाना चौक कोतवाली के बाबूजई मोहल्ले की है. जहां सोमवार देर रात जब मोबाइल मैकेनिक शोएब जैसे ही बच्चे को सिर में बैठाकर घर के बाहर निकाला, उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी. गोली लगने से घायल शोएब को घर वाले फौरन जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे बरेली रेफर कर दिया था. अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. अब मोबाइल मैकेनिक गोलीकांड के मामले में लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल मैकेनिक के सिर में गोली मारी थी. इस मामले में पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मोबाइल मैकेनिक की पत्नी से एक तरफा प्यार में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था.

बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश

इस पूरे मामले में शाहजहांपुर एसपी का कहना है कि 13 अगस्त को शोएब नाम के व्यक्ति को 3 युवकों द्वारा गोली मारी गई थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल 2 आरोपी गुफरान और नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली गई है. तीसरा आरोपी तारीक अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भी पूछताछ हो रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि फरार आरोपी के भाई की शादी शोएब की पत्नी चांदनी के साथ तय की गई थी. लेकिन चांदनी के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. इसके बाद उन्होंने शोएब के साथ उसकी शादी कर दी. रिश्ता टूटने की वजह से फरार आरोपी को परिवार की बेइज्जती महसूस होती थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/KumaarSaagar/status/1691361775202320384?t=Cdt2FtJZ3lOCra28HOXDsA&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने