शिवमूरत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,हत्या में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार

शिवमूरत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,हत्या में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में हुए शिवमूरत हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करने का दावा किया है।

मामले में महाहर धाम चौराहे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो पिता-पुत्र हैं। साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किया है। घटना पुरानी रंजिश को लेकर दोनों अभियुक्तों ने अंजाम दिया था, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बस्तरपुर मुस्तफाबाद गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक विंध्याचल राजभर के पुत्र शिवमूरत राजभर (24) की बीते बुधवार की शाम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के दो दिन तक दहशत का माहौल रहा। बाजार की कई दुकानें बंद रहीं। पुलिस इलाके में चक्रमण करती रही।

जुआ खेलते समय जेब में रुपये खत्‍म हुए तो बड़े भाई ने पत्‍नी को लगा दिया दाव पर, हारने पर छोटे भाई ने पत्नी को देने से किया इंकार 
वहीं, मामले में पुलिस पर शव का दबाव बनाकर पोस्टमार्टम कराने का आरोप लगाते हुए लोगों चक्का जाम कर दिया था, जिसपर पुलिस ने 17 नामजद लोगों समेत 120 अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया था। साथ ही मामले का खुलासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे तक को खंगालने के लिए कब्जे में ले ली थी।
इसी बीच पुलिस ने शुक्रवार की रात 1.15 बजे महाहर धाम चौराहे से श्रीकृष्ण राय उर्फ पिन्टू राय और उसके पुत्र गोविंद राय निवासी ग्राम कंसहरी थाना मरदह को गिरफ्तार किया। एसपी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल,एक कारतूस, एक देशी तमंचा .315 बोर और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। दोनों पर दस-दस मुकदमे दर्ज हैं। दोनों मनबढ़ किस्म के हैं। घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। साभार ए यू।

पकड़े गए हत्यारोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने