बोकारो । जिले में एक मनचले युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. यहां गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गिरिडीह बाजार से एक छात्रा कंप्यूटर क्लास लेकर वापस लौट रही थी.
इसी दौरान तीन युवकों ने गिरिडीह बाजार मोड़ के पास छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. उन्होंने जबरन छात्रा का हाथ पकड़ा. इसके बाद लड़की ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाना शुरू कर दिया.
छात्रा का शोर सुनने के बाद वहां मौजूद भीड़ ने तीन मनचले युवकों में से एक को पकड़ लिया जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए. भीड़ ने पकड़े गए मनचले युवक को पकड़ने के बाद उसकी लाठी-डंडों के साथ जूते चप्पलों से जमकर पिटाई की. छात्रा का आरोप है कि वो अक्सर उसके साथ छेड़खानी करते थे. छात्रा ने जब इसकी सूचना अपने परिजनों को दी तो वो भी वहां पहुंच गए.
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया में अब मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित छात्रा की मां अपनी बेटी के साथ होने वाली छेड़खानी से काफी गुस्से में है. वो मौके पर मौजूद लोगों के साथ-साथ छेड़खानी करने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया
बीच बाजार में युवक की पिटाई की सूचना मिलने के बाद गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साए लोगों के चंगुल से छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक जानी को बचाया और उसे पकड़कर थाने पहुंची. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि कि वह बोकारो जिले के ही पेटरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेतको का रहने वाला है.
हालांकि उसने छेड़खानी से इनकार किया. वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि लगभग 1 हफ्ते से आरोपी युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर कंप्यूटर क्लास से लौटने के दौरान उसके साथ छेड़खानी किया करता था. डर की वजह से छात्रा ने अपने साथ हो रहे छेड़खानी की सूचना अपने परिजनों को नहीं दी थी. साभार टीवी 9.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/News18Jharkhand/status/1684122642146787328?t=nNM96xzQQDuD8_6CE2bloA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें