ससुराल में विदाई कराने आए युवक ने पत्नी को मारा चाकू,हालत गंभीर,मचा अफरा तफरी

ससुराल में विदाई कराने आए युवक ने पत्नी को मारा चाकू,हालत गंभीर,मचा अफरा तफरी

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में ससुराल में विदाई कराने आए युवक ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर गुरुवार की सुबह घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी।

परिवार के लोग महिला को उपचार के लिए केराकत सरकारी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना का कारण विदायी के लिए पहुंचे पति के साथ महिला का न जाना बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी रही।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह उदयचंदपुर गांव में जमाल अंसारी पुत्र अली उल्लाह अंसारी निवासी कमरुद्दीनपुर, जौनपुर अपनी पत्नी आयत अंसारी पुत्री बिलाल अंसारी की विदाई कराने ससुराल आया हुआ था। विदाई की बात को मौके पर विवाद शुरु हो गया। किसी बात पर कहां सुनी के दौरान जमाल अंसारी ने घर में रखे चाकू से अपने पत्नी आयात पर हमला कर दिया और पत्नी के पेट में चाकू मार के घालय कर दिया। परिजनों ने बीच बचाव करते हुए घायल महिला को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया? और घटना की सूचना थानागद्दी पुलिस चौकी में दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। परिजनों बताया कि बेटी की शादी तीन साल पहले हुई थी, उसके ससुराल वाले तब से ही उसे परेशान कर रहे थे। इसलिए वह मायके नहीं जाना चाहती थी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने