स्नैपचैट (Snapchat) वाले बॉयफ्रेंड के लिए एक शादीशुदा महिला अपना घर, पति सबकुछ छोड़कर पहुंची उसके घर,फिर हुआ ऐसा...

स्नैपचैट (Snapchat) वाले बॉयफ्रेंड के लिए एक शादीशुदा महिला अपना घर, पति सबकुछ छोड़कर पहुंची उसके घर,फिर हुआ ऐसा...

झुंझुनूं । सरहद के पार वाले प्यार के कई किस्से आपने सुने होंगे. सीमा हैदर और अंजू की एक से बढ़कर एक स्टोरी हमारे सामने है. इन दोनों की तरह एक और सोशल मीडिया लव स्टोरी सामने आई है राजस्थान के झुंझुनूं से. यहां (Snapchat)वाले बॉयफ्रेंड के लिए एक शादीशुदा महिला अपना घर, पति सबकुछ छोड़कर 900 किलोमीटर दूर झुंझुनूं के पिलानी के देवरोड़न गांव पहुंच गई. सिर्फ ढाई महीने में उसके सिर से प्यार का बुखार उतर गया और उसे अपने पति की याद आने लगी. जैसे-तैसे उसने पति को मैसेज किया और कहा कि उससे गलती हो गई है. वापस आना है. फिर पति ने जो किया उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

प्यार और धोखे की कहानी शुरू होती है गुजरात के वडोदरा से. यहां रोमाबेन पटेल नाम की महिला की शादी 6 साल पहले वडोदरा के ही राहुल नाम के शख्स के साथ हुई थी. दोनों की मैरिड लाइफ में कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक-ठाक था, फिर रोमाबेन में सोशल मीडिया में इश्क हो गया. इसके बाद इस कपल की लाइफ में भूचाल आ गया.

प्यार में मिला धोख
सोशल मीडिया के जरिए रोमाबेन की पहचान चमन खान नाम के शख्स से हुई. चमन ने खुद को अमीर बताया था. उसने खुद का बड़ा मकान, बढ़िया काम धंधा होने की बात रोमाबेन को बताई थी. चमन ने कुछ फोटो भी भेजे, तो रोमाबेन को उसकी बातों पर और यकीन होने लगा. धीरे-धीरे बातों का दौर प्यार में बदल गया. इसके बाद 11 मई को रोमाबेन अपना घर छोड़कर तमन से मिलने पिलाई पहुंच गई. चमन उसे देवरोड़न नाम के गांव में लेकर गया. फिर रोमाबेन को चमन की असलियत का पता चला. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने