स्कूल से लौट रही एक बच्ची पर गाय ने किया जानलेवा हमला ,दिलदहला देने वाली घटना,देखे वीडियो

स्कूल से लौट रही एक बच्ची पर गाय ने किया जानलेवा हमला ,दिलदहला देने वाली घटना,देखे वीडियो

चेन्नई। चेन्नई से एक दिलदहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. यहां स्कूल से लौट रही एक बच्ची पर गाय ने हमला कर दिया. यह घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बैग टांगे हुए बच्ची अपने छोटे भाई और मां के साथ चल रही थी तभी वहां मौजूद दो गायों में से एक गाय भड़क जाती है और उसे अपने सींग से बच्ची को उछालकर पटक देती है.

इसके बाद गाय लगातार उस पर हमला करती है. इस बीच चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर गाय को भगाने की कोशिश करते हैं. इस दौरान गाय बार-बार बच्ची पर हमला करती रही. कई कोशिशों के बाद गाय को वहां से भगाया गया. जानकारी के मुताबिक गाय के हमले से बच्ची जख्मी हो गई. उसे शरीर पर कई चोटें आई हैं. साभार एलएल।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/TimesNow/status/1689582396767715328?t=_-cab8Y9doVl7oZjddEjqg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने