नौकरी दिलाने का लालच देकर भाभी को भगा ले गया देवर, जब तक युवती को हुआ अहसास तो न रही घर की, न घाट की

नौकरी दिलाने का लालच देकर भाभी को भगा ले गया देवर, जब तक युवती को हुआ अहसास तो न रही घर की, न घाट की

मऊ । अच्छी नौकरी और बेहतरीन भविष्य बनाने का ख्वाब दिखा करके रिश्ते का देवर अपनी भाभी को भगा ले गया। 3 महीने तक पंजाब के लुधियाना शहर में शारीरिक यौन शोषण करने के उपरांत तथाकथित देवर अपनी भाभी को रसड़ा कस्बे में छोड़ कर के भाग गया।

बताया जाता है कि रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत में खुशबू परवीन  की शादी  नईम पुत्र इस्माइल के साथ आज से लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी। ससुराल में रहते हुए उसकी  कुल 3 संतान हुई। ससुराल में रहने के दौरान खुशबू के पति के बुआ का लड़का समीद  उर्फ चिखुर 22 वर्ष पुत्र सगीर निवासी बस्ती, पोस्ट मुड़ेरा थाना कोतवाली रसड़ा जनपद बलिया का उसके ससुराल में आना जाना था। मुस्तफाबाद में खुशबू बकरी इत्यादि का पालन पोषण कर के अपने और परिवार का जीवन यापन कर रही थी । इस बीच समीद उर्फ चिखुर ने उसकी गरीबी का नाजायज फायदा उठाने की नियत से उसे बरगलाना शुरू कर दिया, और कहा कि तुम हमारे साथ लुधियाना चलो, मैं तुम्हें वहां बढ़िया नौकरी  दिलवा दूंगा। अच्छे भविष्य के लालच में और बच्चों के बेहतरी के लिए खुशबू उसके बहकावे में आकर अपने तीनों बच्चों समेत 9 मई 2023 को सरजू जमुना  एक्सप्रेस पकड़कर के समीद के साथ लुधियाना चली गई, जहां पर वह एक सरिया फैक्ट्री में काम करने लगा, और खुशबू को भी अपने साथ उसी फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर रखवा दिया। इसके बाद समीद उर्फ चीखुर लुधियाना के योगीयाना कस्बे में अपने साथ बच्चों  और खुशबू को लेकर रहने लगा, और उससे कहा कि तुम्हें अपने  पत्नी की तरह रखूंगा, और मैं तुमसे शादी भी कर लूंगा। ऐसे ही झांसा देकर  उसके साथ 3 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। वह जब भी उस पर शादी के लिए दबाव डालती, तो वह उसे झांसे में रखकर के कहता कि यहां से गांव चल करके तुमसे शादी कर लूंगा, और तुम्हारे बच्चों को भी अपना लूंगा। इस तरह से  5 अगस्त 2023 को लुधियाना से यह कह करके वह खुशबू को लेकर के रसड़ा आया कि चलो हम लोग गांव पर ही शादी करेंगे।

दोनों युगल तीनों बच्चों को लेकर के 6 अगस्त 2023 को रसड़ा आ गए, और रेलवे स्टेशन पर कपड़ा और जरुरी सामान इत्यादि लेने की बात कह करके वह उसे धोखा देकर के गायब हो गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब समीद स्टेशन पर नहीं आया तो वह मजबूर होकर के अपने मायके कोटवारी चली आई।
खुशबू के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है। यहां पर उसे अपना और बच्चों का पेट पालना काफी मुश्किल हो रहा है। लुधियाना में रहने के दौरान उसने खुशबू के बचत खाते से मारपीट कर कुल 20000 निकलवा लिया। जबकि वह बार-बार कहती थी कि इसे सुरक्षित रहने दो, यह बच्चों के भविष्य के लिए रखा है। लेकिन उसने उसे मारपीट कर डरा धमका करके  पैसा निकलवा ही लिया।
अभी स्थिति यह है कि समीद उर्फ चीखुर शादी करने से भाग रहा है। दूसरे के फोन से बात करते हुए धमकी दे रहा है कि मैं कुंवारा हूं, किसी बच्चे वाली से शादी नहीं कर सकता। अपना इंतजाम कर लो।

इधर खुशबू के तरफ से रसड़ा कोतवाली में  समीद उर्फ चीखूर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु तहरीर दी गई है। खुशबू की तहरीर पर पुलिस  चिखुर की तलाश कर रही है। पुलिस के हस्तक्षेप से  चीखुर के परिजनों ने महिला को एक छोटी सी कोठरी मुड़ेरा स्थित बस्ती में दे दी है। इस बीच 12 अगस्त को खुशबू अपने कतिपय रिश्तेदारों को लेकर के रतनपुरा पुलिस चौकी पर पहुंची ,और इस बात की संभावना तलाश रही थी कि अगर उसका पूर्व पति अपना लगा तो वह उसके साथ रह लेगी। परंतु खुशबू के ससुर ने उसे अपनाने से स्पष्ट इनकार कर दिया, परंतु बच्चों को अपने पास रखने की हामी भर दी। लेकिन खुशबू ने बच्चों को देना स्वीकार नहीं किया, और अपने रिश्तेदारों के साथ बच्चों को लेकर वापस चली गई। खुशबू के प्रेमी का भाई उसके बच्चों को उसके पति के पास देने के लिए 3 दिन बाद ले आया था,परंतु उसने बिना लिखा पढ़ी के बच्चों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इस तरह से खुशबू की हालत  न घर के न घाट की जैसी हो गई है। उसका अपना और अपने बच्चों का पेट पालना काफी मुश्किल हो गया है। अब उसे अपनी गलती का एहसास हो रहा है।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने