जूनियर हाईस्कूल की सहायक अध्यापिका ने प्रधानाचार्य पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

जूनियर हाईस्कूल की सहायक अध्यापिका ने प्रधानाचार्य पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

मुरादाबाद । जनपद के कुंदरकी ब्लॉक के एक जूनियर हाईस्कूल की सहायक अध्यापिका Assistant Teachers ने गुरुवार को जिलाधिकारी District Magistrate मुरादाबाद को भेजे शिकायती पत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

डीएम को भेजे प्रार्थनापत्र में पीड़ित शिक्षिका ने कहा कि वह थाना कुंदरकी क्षेत्र में एक मोहल्ले में किराए के मकान Rented House में रहती है। उसके तीन बच्चे हैं, जो उसके मायके में रहकर पढ़ते हैं। उसका पति से विवाद चल रहा है और मुकदमा न्यायालय में Court विचाराधीन है। विद्यालय में अन्य अध्यापक और स्टाफ उसकी इसी मजबूरी की वजह से आए दिन परेशान करते हैं।

प्रधानाचार्य Head Master भी उसके साथ गलत व्यवहार करते हैं। अपशब्द बोलकर अपमानित भी करते हैं। सभी की प्रताड़नाओं Humiliation से तंग आकर अपने ट्रांसफर के लिए एबीएसए से भी अनुरोध किया है। शिक्षिका ने मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले में मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा BSA अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले में समिति बनाकर जांच करवाई जाएगी। जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार एनएफ।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने