इस महिला की खूबसूरती को देखकर कोई भी हों जायेगा कनफ्यूज़,क्या आप बता पाएंगे इस महिला की असली उम्र?

इस महिला की खूबसूरती को देखकर कोई भी हों जायेगा कनफ्यूज़,क्या आप बता पाएंगे इस महिला की असली उम्र?

अजब गजब। आपने अपने आसपास ही बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा, जो अपनी उम्र से काफी कम लगते हैं. उन्हें देखने के बाद लाख कोशिश करके भी आप उनकी सही उम्र तक नहीं पहुंच पाते हैं. कुछ लोग तो उम्र से ज्यादा दिखते हैं तो कुछ कम लगते हैं, वहीं कुछ लोग उम्र से ज्यादा दिखाई देते हैं.

फाइल फोटो

एक ऐसी ही महिला की तस्वीर हम आपको आज दिखाएंगे, जो अपनी असली उम्र से कुछ अलग ही दिखती है.जब आप महिला को देखेंगे तो काफी देर तक इस बात में उलझे रहेंगे कि आखिर ये कितने साल की हो सकती है. उसकी कद-काठी और खूबसूरती को देखकर कोई भी कनफ्यूज़ हो जाएगा कि आखिर ये हैं कितने साल की? वैसे तो महिलाएं अपनी उम्र छिपाती ही हैं लेकिन गिना स्टीवर्ट नाम की इस महिला को खुद कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं है, लोग ही उसकी उम्र का सही अंदाज़ा नहीं लगा पाते हैं.
क्या आप जान पाए इनकी सही उम्र?

आप गिना स्टीवर्ट की एक तस्वीर को देखिए, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ बैठी हुई हैं. इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए और बताइए कि उनकी उम्र कितनी होगी. वैसे आपको हम बता दें कि उनकी बेटी तस्वीर में 6 साल की है और ये फोटो मार्च 2020 में शेयर की गई थी. इतने के बाद तो आप आइडिया लगा ही सकते हैं कि महिला की उम्र कितनी होगी. वैसे उनके ग्लैमरस स्टाइल और खूबसूरती पर मत जाइए, वे कम से कम 40 साल से तो ऊपर ही हैं.

दादी की उम्र बनी पहेली

अब चलिए हम आपको बता देते हैं कि इनकी उम्र 52 साल है और उनके दो बेटे और दो बेटियां भी हैं. उनके बेटों की उम्र 30 और 28 साल है, जबकि एक बेटी 26 साल की है और दूसरी 9 साल की है. वे 46 साल की उम्र में ही दादी भी बन चुकी हैं लेकिन उनके ग्लैमर को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता. वे बताती हैं कि रोज़शिप ऑयल का रोज़ाना इस्तेमाल उन्हें युवा बने रहने में मदद देता है. वे रोज़ाना ग्रीन टी पीती हैं, ठंडे पानी से नहाती हैं और चीनी से दूर रहती हैं. इतना ही नहीं ज्यादा पानी पीना, सूरज की रोशनी लेना और व्यायाम करना भी वे ज़रूरी मानती हैं. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने