जौनपुर । जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर शनिवार की देर शाम भूपतिपट्टी रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
सूचना मिलते ही लाइनबाजार थाने की पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) कुलदीप गुप्ता ने बताया कि महामना एक्सप्रेस ट्रेन रात करीब 9:15 बजे दिल्ली जा रहे थी और इस दौरान लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपतिपट्टी रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर खड़े तीन युवक उसकी चपेट में आ गए।
सीओ ने बताया कि इस हादसे में निर्मल यादव (19) व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे मृत युवक की शिनाख्त का प्रयास पुलिस कर रही है। हादसे में तीसरा युवक प्रतीक मिश्रा (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। साभार आईबीसी 24.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें