बाइक चोरों को बाइक सहित चौकी से छोड़ने वाले दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

बाइक चोरों को बाइक सहित चौकी से छोड़ने वाले दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

हापुड़। थाना देहात की अयोध्यापुरी चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को एसपी अभिषेक वर्मा ने निलंबित कर दिया है। निलंबन की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

गत शुक्रवार की रात को चेकिंग के दौरान बाइक चोरों को दारोगा सतेंद्र कुमार ने बाइक सहित चौकी से ही छोड़ दिया था।

वीडियो वायरल होते ही एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए देर रात दारोगा सतेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह,कांस्टेबल रिंकू कुमार को सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी अशोक शिशोदिया को सौंपी गई है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने