आजमगढ़ । जिले में पुलिस ने गैंगस्टर में वांटेड चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांच मार्च 2022 को मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि अभियुक्त शोभनाथ प्रजापति ने अपने भाई प्रेमनाथ प्रजापति के साथ मिलकर पत्नी शैलकुमारी को अपने भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी गई।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध हत्या का मुकदमा कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई। इस मामले की विवेचना इंस्पेक्टर थाना फूलपुर अनिल कुमार सिंह कर रहे हैं। इसी विवेचना के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
आरोपियों पर लगाया गया गैंगस्टर
इस मामले में जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह की विवेचना पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। घटना के आरोपियों प्रेमनाथ प्रजापति और शोभनाथ प्रजापति पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपी शोभनाथ को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें