अजब गजब। बीवी के क्लेश से हर पति दूरी बनाता नजर आता है. कोई भी पति यह नहीं चाहता कि उसकी बीवी को उसकी किसी भी बात पर गुस्सा आए या उसका मूड खराब हो. पति-पत्नी के बीच लड़ाई और नोकझोंक तो आम बात है.
शायद ही कोई ऐसा शादीशुदा कपल होगा, जिसमें कभी लड़ाई या नोकझोंक न होती हो. हालांकि तब क्या हो, जब फ्लाइट में भी मिया बीवी का झगड़ा देखने को मिल जाए? अब आप सोच रहे होंगे कि फ्लाइट में कौन लड़ता है भई! लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादीशुदा कपल आपस में फ्लाइट में लड़ता-झगड़ता नजर आ रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादीशुदा कपल फ्लाइट में सफर कर रहा है. इसी दौरान पति-पत्नी में किसी बात को लेकर बहस हो जाती है. यह बहस इतनी बढ़ जाती है कि पत्नी पति को थप्पड़ मारने के लिए हाथ आगे बढ़ा देती है. हालांकि मार नहीं पाती. इस बात से गुस्साया पति तुरंत चिल्लाकर एयरहोस्टेस से मदद की गुहार लगाता है और कहता है कि "मेरी बीवी क्लेश कर रही है. बचा लो मुझे प्लीज." इस दौरान फ्लाइट में बैठे लोग चौंक जाते हैं और हंसने लगते हैं. कुछ यात्री तो जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं.
पति ने एयरहोस्टेस से मांगी मदद
पति द्वारा चिल्लाकर एयरहोस्टेस से मदद मांगे जाने के बाद बीवी भी अपने हाथों से अपना मुंह छिपा लेती है. पति की इस हरकत से वह नाराज हो जाती है और फिर थप्पड़ मारने के लिए हाथ बढ़ाती है. फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों का ध्यान इस कपल पर चला जाता है. सब मुड़-मुड़कर देखने लग जाते हैं. जब दोनों में नोकझोंक हो रही थी, तब फ्लाइट में बैठे एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी खूब ठहाके लगा रहे हैं.
यूजर्स ने कपल को लगाई लताड़
हालांकि कुछ यूजर्स ने फ्लाइट में इस तरह की हरकत करने के लिए कपल को लताड़ भी लगाई. कई यूजर्स ने इस वीडियो को प्री-प्लांड बताया. एक यूजर ने कहा, 'ये घटियापन है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'महिला अपने पति को मारी जा रही है. ये बिल्कुल भी फनी नहीं है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इतनी पब्लिक के बीच मुंह छुपाना कितना मुश्किल हो सकता है.साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/Cuoe_q5vCLm/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें