जौनपुर। थाना क्षेत्र रामपुर के कोटिगांव दुबान पुलिया पर पुलिस मुठभेड़ में शनिवार की रात 25 हजार का शातिर अपराधी पकड़ा गया। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से चोरी की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ रामपुर थाने में 10 व लखनऊ के गोमती नगर में एक मुकदमा दर्ज है।
थानाध्यक्ष रामपुर चंदन कुमार राय ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ शुक्रवार की रात में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि बरसठी रोड रामपुर से रात चोरी हुई बाइक को एक व्यक्ति बेचने के लिए भदोही की तरफ से आ रहा है। इस पर रामपुर पुलिस टीम ने धनुहां तिराहे पर पहुंची, जहां कुछ देर बाद एक बाइक आने पर पुलिस ने टार्च से रुकने का इशारा किया। चालक बाइक को सुरेरी की तरफ मोड़कर भागने लगा। पुलिस वालों से घिरता देख बदमाश ने फायर कर दिया, जिसकी गोली पुलिस की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। आत्मरक्षा में उन्होंने फायर किया तभी कराहने की आवाज आने लगी। पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी थी। पूछने पर उसने अपना नाम दीपक यादव निवासी मई थाना रामपुर बताया। पुलिस वालों ने सीएचसी रामपुर में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बदमाश के खिलाफ बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
रामपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार का शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में भी गोली लगी है। उसके बाद पास से चोरी की बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस बरामद किया गया। - शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण। साभार ए यू।
![]() |
मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें