दबिश देने आई पुलिस की टीम ने भागते हुए आरोपी के सिर पर मारी ईट,मौत,दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड,देखे वीडियो

दबिश देने आई पुलिस की टीम ने भागते हुए आरोपी के सिर पर मारी ईट,मौत,दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड,देखे वीडियो

बिजनौर। जनपद में दबिश के दौरान एक आरोपी की मौत के बाद दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दबिश देने आई पुलिस की टीम ने भागते हुए आरोपी के सिर पर ईंट फेंककर मारी जिससे वो छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी खुद से छत से नीचे गिरा था.

वहीं, ईंट मारने का आरोप मौके पर मौजूद रहे शिकायतकर्ता के रिश्तेदार पर लगाया गया. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. फिलहाल, एसपी ग्रामीण मामले की जांच कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना बिजनौर के धामपुर के तिबड़ी गांव की है. जहां शहजाद नाम के आरोपी के खिलाफ 28 अगस्त को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने शहजाद पर 241 और 506 की धाराओं में केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद शहजाद अपनी बहन के घर कोतवाली देहात की कॉलोनी रहमतुल्ला में आकर रहने लगा.

बीती शाम (31 अगस्त) पुलिस की एक टीम उसको पकड़ने पहुंची. पुलिस को देखकर शहजाद भागने लगा. कथित तौर पर इतने में एक शख्स ने पीछे से ईंट फेंककर मारी जो सीधे शहजाद के सिर पर जा लगी. ईंट लगते ही वो छत से नीचे गिर पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में बवाल मच गया. लोगों ने रास्ता जाम कर देर रात तक हंगामा काटा.

गुस्साई भीड़ ने पुलिस को दौड़ाया

बताया जा रहा है कि आरोपी शहजाद को पकड़ने के लिए एक दरोगा और तीन सिपाही गए थे. उनके साथ मुकदमा लिखाने वाली महिला का रिश्तेदार, ग्राम प्रधान सलमान भी था. पुलिसकर्मियों ने जब कोतवाली देहात पहुंचकर आरोपी की बहन के घर दबिश दी तो पुलिस को देखकर शहजाद घर की छत से भागने की कोशिश करने लगा. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान भागने से रोकने के लिए पुलिस ने पीछे से एक ईट फेंककर मारी जो शहजाद के सिर में लग गई. वह फिर छत से सीधे नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा लिया. पुलिसवालों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस का काफी दूर तक पीछा किया. घटना से नाराज लोगों ने रात को ही पानीपत-खटीमा मार्ग पर लाश रखकर रोड जाम कर दी. देर रात पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. काफी समझाने के बाद शहजाद की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा गया.

एक दारोगा और तीन सिपाही सस्पेंड

मामले में दबिश देने गए एक दारोगा और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उनपर जांच बैठा दी गई है. एसपी ग्रामीण को जांच सौंपी गई है. हालांकि, सपा नेताओं की मांग है कि इसकी न्यायिक जांच कराई जाए.

घटना पर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन ने बताया की 28 अगस्त को धामपुर थाने में शबाना नाम की महिला ने शहजाद के खिलाफ 241 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. इसी सिलसिले में पुलिस कोतवाली देहात में आरोपी शहजाद से पूछताछ करने के लिए गई थी. लेकिन इस दौरान शहजाद छत से भागने लगा और फिर छत से ही गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन परिजनों का आरोप है कि शहजाद को भागते समय पुलिस के साथ में आए शिकायतकर्ता के रिश्तेदार सलमान ने पीछे से ईंट फेंककर मार दी, जो उसके सिर में लगी और उसकी जान चली गई.

एसपी ने आगे बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो दिया गया है जिसमें पुलिसकर्मी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनको घायल शहजाद को अस्पताल ले जाना चाहिए था. यह उनकी लापरवाही है. इस मामले मे शामिल दारोगा अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज, सिपाही अंकित राणा और सिपाही विजय तोमर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इस पूरी घटना की जांच एसपी सिटी राम अरज को सौंप दी गई है. मजिस्ट्रेट जांच के लिए भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है.

उधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें सलमान नाम के शख्स को नामजद किया गया है. जबकि, पांच लोग अज्ञात दिखाए गए हैं. साभार आज तक।

देखे वीडियो👇
https://twitter.com/presspradeep77/status/1697439721994195454?t=bhxtl81ZxArCHh__cGkCGA&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने