चूरू। चूरू शहर के सदर थाना इलाके की एक छात्रा को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला यहीं तक नहीं थमा बल्कि आरोपी ने बाद में छात्रा को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया. उसके बाद मुख्य आरोपी और उसके साथियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया. इस दौरान उसके अश्लील वीडियो बनाए और फोटो भी खींच लिए. फिर उनके दम पर चार साल तक ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया. आरोपी पीड़िता को नेपाल बॉर्डर तक ले गया.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी नवीन जांगिड़, कृष्ण कुमार और नवीन के दो दोस्तों के खिलाफ सदर थाने में आईपीसी और पोक्सो की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच महिला प्रकोष्ठ सैल के एएसपी जयसिंह तंवर कर रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता का राजकीय डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया है.
भाभी का इलाज कराने ले गया था देवर, सुनसान रास्ता देखकर बिगड़ गई नीयत, कर डाला बड़ा कांड और…
छात्रा की एक माह पहले दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
पुलिस के अनुसार एक माह पहले छात्रा के लापता होने पर परिजनों ने उसकी सदर थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. बुधवार को पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वर्ष 2019 में वह शहर की एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. उस दौरान उसकी पहचान स्कूल के ही रतननगर निवासी नवीन जांगिड़ से हुई. अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले नवीन ने उसको झांसा दिया कि उसके पास परीक्षा के पेपर है.
पहली बार पूनिया कॉलोनी में बनाया रेप का शिकार
पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर वह उसे शहर की पूनिया कॉलोनी के एक मकान में ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. इस दौरान नवीन ने उसका वीडियो बना लिया. फिर धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देगा. बाद में दोनों कॉलेज में पढ़ने लगे. जनवरी 2021 में नवीन ने उसको उसे लोहिया कॉलेज के पास स्थित कैफे में बुलाया. नहीं आने पर फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
आरोपी ने दो बार कैफे में रेप किया
पीड़िता के मुताबिक जब वह कैफे में गई तो नवीन ने उसके साथ फिर रेप किया और फोटो भी बनाई. फोटो और वीडियो वायरल कर दिए जाने के डर से वह चुप रही. 9 जुलाई 2023 को नवीन ने उसे फोन करके फिर कैफे में बुलाया और रेप किया. उसके बाद छात्रा की घर वालों ने सगाई कर दी. नवीन को इसका पता चल गय तो वह उसको परेशान करने लगा. 17 अगस्त 2023 को आरोपी ने उसे फोन कर धमकी दी कि रात को घर से बाहर नहीं आई तो वह उसकी अश्लील फोटो उसके होने वाले ससुराल, उसके घर और मोहल्ले में चिपका देगा.
नवीन के दो दोस्तों ने गलत काम किया
इस पर वह डर के मारे रात को घर वालों को बिना बताए निकल गई. उसके घर के पास वाली गली में नवीन अपने 2 दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठा था. गाड़ी में नवीन के दोनों दोस्तों ने उसके साथ गलत काम किया और वीडियो बनाया. अगले दिन वे उसे लेकर दिल्ली पहुंच गए. वहां पर जाकर नवीन ने रुपयों की डिमांड की. इस पर वह दिल्ली में अपनी बुआ के घर गई और यहां से चोरी छिपे पैसे और गहने लेकर आ गई.
नेपाल बॉर्डर ले जाकर भी किया गैंगरेप
फिर आरोपी उसे दिल्ली कोर्ट ले गया. वहां दोनों ने शादी कर ली. फिर सभी रात को एक होटल में रुके और सुबह रेलवे स्टेशन गए. वहां से नवीन ने अपने दोस्तों को वापस भेज दिया. यहां से नवीन उसे नेपाल बॉर्डर पर ले गया. वहां नवीन का भाई कृष्ण जांगिड आया और फैक्ट्री में लेकर गया. तीन-चार दिन फैक्ट्री में रखा व उसके बाद अलग रूम लेकर रखा. वहां पर नवीन और कृष्ण दोनों रोज शराब पीकर आते और उसके साथ रेप करते. एक दिन दोनों उसे वहां छोड़कर फरार हो गए. उसके बाद उसके घरवाले आ गए और उसे चूरू ले आए.साभार न्यूज 18.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें