4 दबंगों ने घर में घुसकर चाकू की नोंक पर परिवार के सदस्यों के सामने तीन महिलाओं से किया गैंगरेप

4 दबंगों ने घर में घुसकर चाकू की नोंक पर परिवार के सदस्यों के सामने तीन महिलाओं से किया गैंगरेप

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। पानीपत जिले के एक गांव में बुधवार देर रात चार अज्ञात पुरुषों द्वारा एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के सामने तीन महिलाओं से चाकू की नोंक पर गैंगरेप किया गया।

इस घटना से पुलिस के सुरक्षा दावों पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार देर रात हुई आरोपी चाकू और अन्य धारदार हथियारों से लैस थे। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात हथियारों से लैस चार अज्ञात लोग एक घर में घुस आए और चाकू की नोंक पर पूरे परिवार को बंधक बनाते हुए रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद उन सभी ने बारी-बारी घर में मौजू तीन महिला मजदूरों से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसके बाद उनसे पैसे और गहने भी लूट लिए।

एक बीमार महिला की हमले में मौत

पुलिस के अनुसार, वहीं एक दूसरे मामले में बुधवार रात को ही एक बीमार महिला पर हमला कर दिया और उसके पति को लूट लिया। यह घटना गैंगरेप वाले स्थान से करीब एक किलोमीटर दूर हुई जिसमें महिला की मौत हो गई।

पुलिस को दूसरी घटना में भी उन्हीं लोगों के शामिल होने का संदेह है जो गैंगरेप में शामिल थे क्योंकि हमलावरों ने जबरन दंपती के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उस व्यक्ति के पैसे और उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया।

पानीपत के मतलौडा पुलिस थाने के प्रभारी विजय ने कहा कि दोनों घटनाएं एक ही गांव की हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने