गोवध, छेड़खानी व लूट के अपराध में सक्रिय 4 अपराधियों को एसपी ने किया जिलाबदर,देखे नाम

गोवध, छेड़खानी व लूट के अपराध में सक्रिय 4 अपराधियों को एसपी ने किया जिलाबदर,देखे नाम

आजमगढ़। जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, छेड़खानी व लूट के अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 04 अपराधियों को दिनांक-22.09.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना देवगांव से 02 तथा थाना गम्भीरपुर व कप्तानगंज से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।

जिलाबदर हुए 04 अपराधियों का विवरण निम्नवत है👇

1. मो0 शाहिद पुत्र सगीर अहमद, निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव, आजमगढ़ (गोवध)
2. मकसूद अहमद पुत्र नियाज अहमद, निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव, आजमगढ़ (गोवध)
3. अबुशाद पुत्र गोगा, निवासी अरारा, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (छेड़खानी)
4. बन्टी राय उर्फ दिव्यांशु राय, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ (लूट)।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ,अनुराग आर्य

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने