जौनपुर। दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को स्कूल आवंटन तिथि में परिवर्तन किया गया है। शिक्षकों को अब बीस सितंबर को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। स्कूल आवंटन के लिए शिक्षकों की सूची तैयार हो चुकी है।
लंबे इंतजार के बाद स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू होनी है। जो शिक्षक दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर आएं हैं उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। दूसरे जनपद से स्थानांतरित होकर आए 599 शिक्षकों को स्कूल आवंटन का इंतजार है। जिले में कुल 2807 स्कूल संचालित हैं। इसमें प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 1930, उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 411 और कंपोजिट विद्यालय की संख्या 466 हैं।
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल का कहना है कि गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए 599 शिक्षकों को स्कूल का आवंटन करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। स्कूल आवंटन के लिए शासन से पत्र जारी हो गया है। जिले में स्कूलों का आवंटन 20 सितंबर से शुरू होगा। पारदर्शी तरीके से स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
![]() |
BSA doctor ,Gorakhnath Patel |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें