जौनपुर। दुकानों से ठगी कर सामान ले जाने वाले दो युवकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान व बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया की बृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक द्वय विजय शंकर यादव व करमुल्ला हमराही सिपाहियों के साथ लखौवा बाजार के पास गस्त पर थे।
तभी मुखबिर से सूचना मिली की ठगी कर बाइक से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेचने वाले दो लोग बाइक से सुजियामऊ नौपेड़वा के रास्ते पर जा रहे हैं।
पुलिस ने नौपेड़वा तिराहे के पास घेराबंदी कर खड़े हो गए। तभी बाइक से उपकरण लेकर लादे दो युवकों को पुलिस ने रोक लिया। उपकरण के कागजात मांगे जाने पर दोनों कोई जवाब नहीं दे पाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की बाइक के अलावा चार एलईडी टीवी, दो स्टेप्लाइजर, दो इनवर्टर व बैटरा बरामद किया गया। पूछताछ में अपना नाम संजय गौतम निवासी महदौरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ तथा दूसरे ने अपना नाम चंद्रभान मौर्या बहुर थाना सिंगरामऊ बताया। एसओ विवेक तिवारी ने बताया की ठगों ने स्वीकार किया की जौनपुर सहित धनियांमऊ आदि जगहों पर वारदात कर चुके है। साभार ए यू।
![]() |
पकड़े गए दोनों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें