ऐलानिया कत्ल की ये वारदात आप को हिला देगी,दो बहनें, दोनों प्रेग्नेंट, हैवानियत की सारी हदें पार.ट्रिपल मर्डर केस ने सबको हिला दिया

ऐलानिया कत्ल की ये वारदात आप को हिला देगी,दो बहनें, दोनों प्रेग्नेंट, हैवानियत की सारी हदें पार.ट्रिपल मर्डर केस ने सबको हिला दिया

कौशांबी । जिले में हुए ट्रिपल मर्डर केस में अहम खुलासा हुआ है. यह मामला सीधे तौर पर ऐलानिया कत्ल का है. वारदात से चार दिन पहले ही हत्यारोपियों ने मृतक परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.

हत्यारोपी चाहते थे कि मृतक परिवार आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गवाही ना दे, बावजूद इसके, महिला गवाही के लिए अपने पति को साथ लेकर तारीख से दो दिन पहले ही मायके आ गई.

इस बात को आरोपियों ने भी चुनौती के रूप में लिया और शुक्रवार की सुबह दिन दहाड़े घर में घुसकर महिला और उसके पति व पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात की कहानी केवल इतनी ही नहीं, बल्कि दो साल से चली आ रही एक ऐसी कहानी है, जो किसी को भी रुला देगी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के परिवार से मृतक परिवार की पुरानी रंजिश चल रही थी.

यह रंजिश 10 विस्वा जमीन के लिए थी और इसी रंजिश में करीब दो साल पहले झगड़ा भी हुआ था. इसमें आरोपियों ने मृत लड़की की बड़ी बहन के पेट में लात मार दिया था. चूंकि बड़ी बहन प्रेगनेंट थी, इसलिए पेट में चोट लगते ही उसका गर्भ गिर गया था. पीड़ित परिवार की शिकायत पर उस समय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.

चार दिन पहले दी थी धमकी

हालांकि बाद में आरोपी जमानत पर छूट कर बाहर आ गए थे. पुलिस के मुताबिक यह मुकदमा इस समय गवाही पर है और शनिवार को ही इस मामले में गवाही होनी थी. चूंकि मृत महिला ही मुख्य गवाह थी, इसलिए उसे कोर्ट से समन जारी किया गया था. दूसरी ओर आरोपी नहीं चाहते थे कि मुकदमे में गवाही हो. इसलिए आरोपियों ने चार दिन पहले ही मृतक परिवार को धमकी दी थी कि वह गवाही पर आए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

बावजूद इसके महिला अपने पति के साथ मुकदमे की तारीख से दो दिन पहले ही अपने गांव पहुंच गई. इस बात को आरोपियों ने भी चुनौती के रूप में लिया और शुक्रवार की सुबह ऐलानिया कत्ल को अंजाम दिया. मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक होरीलाल की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव में 10 विस्वा जमीन है. यह जमीन गांव के दबंग औने पौने दाम पर खरीदना चाहते थे.

दो अरेस्ट, 6 फरार

इसके लिए आरोपियों ने पहले तो होरीलाल को ऑफर दिया, लेकिन जब उसने ऑफर खारिज कर दिया तो आरोपियों ने धमकाने की कोशिश की. इस प्रकार दोनों परिवारों के बीच यह विवाद करीब चार पांच साल से चला आ रहा था.पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, वहीं छह नामजद आरोपी अभी फरार हैं. उनकी तलाश कराई जा रही है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने