बुलंदशहर। जिले में एक महिला टीचर इस समय चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। आरोप है कि यह मैडम स्कूल जाती तो पढ़ाने हैं, लेकिन बच्चों की शिक्षा को ताक पर रखकर वहां रील्स बनाने में मस्त रहती हैं।
जब स्कूल प्रशासन इसका विरोध करता है तो "मेरा पति मंत्रालय में है" ऐसा कहकर उन्हें धमकाती भी हैं। वहीं अब स्कूल के अन्य अध्यापकों ने इसकी शिकायत बीएसए से की है।
दरअसल, यह मामला बुलंदशहर के शिकारपुर ब्लॉक के रिवाड़ा स्थित परिषदीय स्कूल का है। यहां की अध्यापिका प्रभा नेगी के खिलाफ स्कूल प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया है। इसमें यह लिखा है कि प्रभा नेगी स्कूल में पढ़ाने के बजाय अपने मोबाइल पर रील्स बनाने में व्यस्त रहती हैं।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में पढाई के दौरान यह खुद तो रील्स बनाती ही हैं बल्कि बच्चों को मोबाइल पकड़ा कर उनसे रिकॉर्ड करने को भी कहती हैं। साथ ही अक्सर प्रभा नेगी स्कूल लेट पहुंचती हैं और कई बार तो केवल रजिस्टर पर उपस्तिथि दर्ज कर चली जाती हैं। विगत दिनों में 15 अगस्त के दिन प्रभा नेगी ध्वजारोहण और पुरुस्कार वितरण के बाद 11 बजे स्कूल पहुंची और 10 मिनट बाद हस्ताक्षर कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर चली गईं।
स्कूल प्रबंधन का यह भी आरोप है कि ऐसा अनेकों बार हुआ जब प्रभा नेगी की अनुशासनहीनता के स्कूल का काम तो प्रभावित हुआ ही है बल्कि इनकी स्कूल में बनाई गई रील्स के वायरल होने के उपरांत स्कूल की छवि भी धूमिल हुई है।
अध्यापकों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि प्रभा नेगी अपने साथी अध्यापकों के लिए कई बार जातिवाचक शब्दों का प्रयोग कर चुकी हैं। विरोध करने पर अपने पति के मंत्रालय में होने का रुतबा झाड़ती हैं। साथ ही पुरुष अध्यापकों को झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी देती हैं।
अध्यापकों का कहना है कि फिल्मी गानों पर प्रभा नेगी द्वारा स्कूल में बनाई गई रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामले में बीएसए से शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है शिक्षिका बच्चों के सामने ही रील बनाती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षिका के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
ये स्कूल की मैडम बच्चों की पढाई को ताक पर रखकर स्कूल में ही रील्स बनाने में मस्त हैं। स्कूल के बच्चों को ही कैमरा थमा देती हैं और फिर रील्स बनाती हैं। जब इसका विरोध स्कूल प्रबंधन ने किया तो "मेरा पति मंत्रालय में है" कहकर हड़का दिया। अधिकारियों के पास इनकी शिकायत पहुँच गई है।
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आया है। वहीं शिक्षिका द्वारा क्लासरूम में वीडियो बनाने का मामला अब सोशल मीडिया पर भी गर्मा गया है। इससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है। बीएसए ने मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ShivamG27190108/status/1702282471612801362?t=-gqOzt8WvDEJnlP8oIMhOg&s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें