जौनपुर। विधानसभा सदस्य व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जातिगत टिप्पणी को लेकर सोमवार को एसीजेएम तृतीय एमपी/एमएलए कोर्ट में मानहानि का वाद दायर किया गया है।
पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 23 सितंबर तिथि नियत की गयी है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार यादव ने कोर्ट में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मानहानि का परिवाद दाखिल किया। इसमें उल्लेख किया कि 21 अगस्त 2023 की शाम 5 बजे वह निभापुर बाजार में साथियों के साथ बैठा था। सोशल मीडिया के जरिए ओमप्रकाश राजभर का इंटरव्यू देखा व सुना। उन्होंने वादी के समाज की जाति को अपमानित करने के लिए कहा कि जिसकी बुद्धि 12 बजे खुलती है, उसे समझ लीजिए कैसी जाति होगी। ओम प्रकाश राजभर के इस वक्तव्य से परिवादी व समाज के अन्य लोगों को काफी सदमा पहुंचा और यादव समाज की मानहानि हुई। परिवादी ने थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक को आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर कोर्ट से मांग किया कि आरोपित को मानहानि की धारा में तलब कर दंडित किया जाए। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें