राजधानी में स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया खुलासा, कई विदेशी लड़कियां और पुरुष गिरफ्तार

राजधानी में स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया खुलासा, कई विदेशी लड़कियां और पुरुष गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी में स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस ने पॉश इलाके में छापा मारकर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

पुलिस की छापेमारी में विदेशी लड़कियां और पुरुष मिले हैं. सभी को हिरासत में लिया गया है.

राजधनी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल के पास अलखनंदा इन्क्लेव में विदेशी महिलाओं का सेक्स रैकेट चल रहा था. आज सुबह पड़ोसियों ने शक होने के आधार पर शिकायत की जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर रैकेट का भंडाफोड़ किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लैट में रहने वाली थाईलैंड और नेपाल की युवतियां यहां पर स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम पर सेक्स रैकेट चलाती हैं.

यहां पर देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है. कई बार नशेबाजी को लेकर विवाद की भी स्थित बन जाती है. जिसको लेकर थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर विदेशी युवतियां को पकड़ा. जिन्होंने खुद को ब्यूटी पार्लर व्यवसाय से जुड़ा होने और साथ में पकड़े गए दो युवकों को अपना साथी बताया. साभार एलआर।

फाइल फोटो 


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने