बिलासपुर । जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नेता ने शराब के नशे में एक महिला के साथ जमकर मारपीट और गाली-गलौज किया है. इतना ही नहीं जमकर हंगामा मचाया.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि, कांग्रेस नेता करम गोरख ने शराब के नशे में दयालबंद नारियल कोठी निवासी महिला कुसुम गुप्ता से बदसलूकी की है. जब महिला ने इसका विरोध किया तो कांग्रेस नेता ने आपा खो दिया और जमकर मारपीट करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी.
हालांकि, पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
देखें वीडियो-👇
https://twitter.com/Prembha87773408/status/1697278647072407569?t=VWgMk2-IPIxkddqkdE-Qww&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें