पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन चोरों को किया गिरफ्तार,चारपहिया,दोपहिया वाहन एवं नकदी किया बरामद

पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन चोरों को किया गिरफ्तार,चारपहिया,दोपहिया वाहन एवं नकदी किया बरामद

जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन चोरों को चारपहिया, दोपहिया वाहनों व अन्य चोरी के सामान के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया। चोरी में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

एक महिंद्रा बोलेरो, एक महिंद्रा मार्शल, दो बाइक व 44 हजार 900 रुपये नकद सहित चोरी का सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्थानीय क्षेत्र के गैरवाह (शाहपुर) गांव निवासी राम प्रताप वर्मा, बुमकहां निवासी प्रताप गौतम व वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पूरे (कछवा रोड) निवासी दयाशंकर भारती के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त राम प्रताप वर्मा के खिलाफ चंदवक, शाहगंज व सरपतहां थाने में संगीन धाराओं में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। अंतरजनपदीय शातिर अभियुक्त दयाशंकर भारती के खिलाफ प्रयागराज, आंबेडकरनगर के कई थानों में विभिन्न संगीन धाराओं में कुल 21 मुकदमें दर्ज हैं। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने