सागर। एमपी के सागर में शराब के नशे में धुत एक युवती ने बाजार में जमकर हंगामा काटा। इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक युवती नशे में ड्रामा कर रही है। युवती ने इतनी शराब पी रखी है कि वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही है। इस दौरान लड़की कुछ बोलती भी है।
नशे में धुत थी युवती
युवती पर नशा इस कदर हावी था कि उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। वह इतनी नशे में थी कि उसने बाजार में खड़ी बाइक और साइकिल को लात मारकर नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं वह सड़क पर लेट गई इसके बाद करीब आधे घंटे तक सड़क पर ऐसे ही लड़की का ड्रामा चलता रहा। इसके बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती को पकड़कर जिला अस्पताल ले जाती है।
जानकारी के अनुसार घटना सागर के कटरा बाजार में शिमला होटल के सामने की है। रास्ते से गुजरने वाले राहगीर युवती की हरकत से हैरान थे। वे अपना वाहन छोड़कर उससे दूर भाग रहे थे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को युवती को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। साभार न्यूज 24.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/singhsimran4321/status/1702949300932673932?t=NRlmCZT-AGBsIH8bAVSBQA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें