ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर कैलाश से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल जा रही एक 8 वर्षीय बच्ची पर एक आवारा सांड ने एकाएक हमला कर दिया। उसने बच्ची को उठाकर पटक दिया।
गनीमत रही कि इस दौरान वहां एक आवारा कुत्ता मौजूद था, जिसने सांड को दौड़ा दिया, तब जाकर कहीं बच्ची की जान बची।
दरअसल, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव का है। यहां के रहने वाले ओमवीर नागर ने बताया कि उनकी 8 वर्षीय भतीजी तपस्या बुधवार की सुबह रोजाना की तरह घर से स्कूल बस पकड़ने लिए पैदल जा रही थी। इसी बीच एक आवारा सांड उसके पीछे भागने लगा। बच्ची ने काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन सांड ने उसे जमीन पर पटक दिया।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सांड बच्ची को जमीन पर गिराकर अपने सिंहों से हमला कर रहा है। जितनी देर में आसपास के लोग वहां पहुंचे उतने में मौके पर मौजूद एक कुत्ते ने सांड से बच्ची को मुक्त कराया। अन्यथा कोई अनहोनी भी हो सकती थी। फिलहाल बच्ची को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो👇
https://twitter.com/ShivamG27190108/status/1699359326870385062?t=Lsz_tU8A3A7hWGEkhlwbSw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें