गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र किशुनपुरा गांव के पास सोमवार को बाइक सवार दो हमलावरों ने स्कूटी सवार जेसीबी चालक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर तमंचा लहराते फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताते हुए घायल के भाई ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इधर हालत गंभीर होने पर चालक को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
धावां फरीदपुर गांव निवासी रामकेर यादव (42) स्कूटी से कनुआन होते हुए जखनिया जा रहे थे। किशुनपुरा गांव के पास बाइक सवार हमलावरों ने जान से मारने की नियत से चालक को गोली मार दी। गोली पेट में जा लगी और वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। आवाज सुनकर जब- तक आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी होते ही भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती और शादियाबाद थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय भी मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उपचार के बाद डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही भुड़कुड़ा प्रभारी सीओ विधि भूषण मौर्य और एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय घटना स्थल पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ की।
घायल रामकेर यादव जेसीबी चलाकर परिवार का जीविकापार्जन करता है। घायल के भाई राजेश यादव ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए दो किशोर सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
इनसेट
कुछ दिन पूर्व जमानत पर छूट कर आया था रामकेर
शादियाबाद। गोली से घायल रामकेर यादव का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि कुछ ही दिन पहले रामकेर जमानत पर जेल से छुटकर बाहर आया था। उस पर जून में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसका चालान कर दिया था। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें