ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत,जौनपुर निवासी मजदूर की दर्दनाक मौत

ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत,जौनपुर निवासी मजदूर की दर्दनाक मौत

जौनपुर। जिले की सीमा से सटे प्रयागराज जनपद के सरायममरेज थानांतर्गत जलालपुर गांव में शनिवार की शाम को ट्रक और बाइक की टक्कर में जौनपुर के मीरगंज गोपालपुर गांव निवासी एक मजदूर की मौत हो गई।

शनिवार शाम साढ़े छह बजे जंंघई-बरना मार्ग पर एक ट्रक आलू लादकर जंंघई से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। कंपोजिट विद्यालय जलालपुर के समीप ट्रक और बाइक सवार आमने-सामने आ गए। बाइक सवार ने ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद बाइक ट्रक के पिछले चक्के में टकरा गई और बाइक सवार नंदलाल वनवासी की सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई।
एसएचओ सरायममरेज योगेश सिंह एवं चौकी इंचार्ज जंघई सुधीर कुमार पांडेय ने भीड़ को हटवाते हुए आवागम सुचारू कराया। जंघई चौकी इंचार्ज प्रयागराज सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साभार ए.यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने