जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगंज बाजार के हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की रात पिकअप व कार की आमने-सामने टक्कर टक्कर हो गई। इसमें एक की मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक दवा कंपनी में एरिया मैनेजर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेजीबाजर थाना क्षेत्र के रामपुर सकरा निवासी आनंद प्रकाश पांडेय (35) एक फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर पद पर तैनात थे। वे शनिवार की सुबह अपने घर से आजमगढ़ में आयोजित कंपनी की मीटिंग में भाग लेने गए थे। वापस लौटते समय रात करीब नौ बजे प्रतापगंज बाजार के हनुमान मंदिर के पास मछलीशहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के सामने के भाग क्षतिग्रस्त हो गए। बाजारवासियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। इस बाबत थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने दोनों वाहनों के घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने आनंद प्रकाश पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिकअप चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी होने पर मृतक के परिजन रोते बिलखते थाने पहुंचे। इस बाबत थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें